आक्रोशित सुशील पासी द्वारा समर्थकों के साथ योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे लगा तहसील तक पैदल मार्च कर आक्रोश व्यक्त किया गया

2763

महराजगंज रायबरेली , विधानसभा घेराव कों घर से निकल लखनऊ जाने की तैयारी कर रहे कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सुशील पासी कों पुलिस बल द्वारा रोक लिया गया। रोके जाने से आक्रोशित सुशील पासी द्वारा समर्थकों के साथ योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे लगा तहसील तक पैदल मार्च कर आक्रोश व्यक्त किया गया। मामले में सुशील पासी नें बताया की शीर्ष नेतृत्व द्वारा महंगाई, भ्रष्टाचार सहित संभल बहराईच में हुए दंगों पर विधानसभा घेराव के निर्देश का पालन करने कों वह बुधवार की सुबह घर से निकले ही थे की पुलिस बल द्वारा जबरन रोक लिया गया।

सुशील पासी के रोके जाने से समर्थकों सहित कांग्रेसियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जिस पर सभी बंधनों कों तोड़ते हुए सुशील पासी द्वारा तहसील परिसर में मौजूदा सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। श्री पासी नें कहा की संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब कों अपशब्द बोले गए जिसकी जितनी निंदा की जाए कम हैं। मौजूदा सरकार निजीकरण कर आरक्षण कों कुचलने का काम कर रही। वहीं विपक्ष की आवाज दबाने कों योगी सरकार में पुलिस का डर दिखाया जा रहा। इतनी कायर व डरपोक सरकार आज तक किसी नें नहीं देखी। मौके पर भगवान दीन फौजी, विचित्र चौधरी, बाला प्रसाद मौर्या सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

2.8K views
Click