आप के संभावित नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी इमरान अहमद को लेकर चुनाव प्रभारी सुनील श्रीवास्तव ने की प्रेस वार्ता

4024

अयोध्या। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी छोड़कर नगर पंचायत बीकापुर के लगातार तीन बार सभासद रहे इमरान अहमद इस बार आम आदमी पार्टी के बैनर तले नगर पंचायत बीकापुर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की तैयारी में है।

इसी कड़ी में आज तहसील सभागार बीकापुर में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रभारी तथा हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील श्रीवास्तव ने मीडिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी संभावित प्रत्याशी का आवेदन फार्म भरते हुए कहा की आम आदमी पार्टी के संजय सिंह की मौजूदगी में संभावित पद प्रत्याशी का आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जाएगा। और जो पार्टी निर्णय लेगी उसी हिसाब से आगे की रणनीति बनाकर संभावित प्रत्याशी इमरान अहमद को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा।

मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए नगर पंचायत बीकापुर में लगातार तीन बार सभासद रहे इमरान अहमद ने कहा कि हमने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया है।

उन्होंने कहा हमने आम आदमी पार्टी की नीति और उसकी रीत को बकायदा समझते हुए इस पार्टी को और मजबूत करने का बीड़ा उठाया है। तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रभारी वा हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील श्रीवास्तव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमारी पार्टी 11 वार्डों में सभासदों को उतारने जा रही है।

उन्होंने कहा जो यह नगर निगम और नगर पंचायत का चुनाव होने जा रहा है। उस चुनाव में आम आदमी पार्टी अबकी बार ज्यादा से ज्यादा सीटें जीत कर पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के हाथों को मजबूत करेगी।

  • मनोज कुमार तिवारी
4K views
Click