आम की बाग़ मे संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की हुई मृत्यु

51335

महराजगंज रायबरेली-

आम की बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
     क्षेत्र के कुसुढी गांव निवासी 45 वर्षीय राम बरन पुत्र समर बहादुर के बसकटा गांव के पास स्थित खेतों में धान की रोपाई चल रही थी। परिजनों के मुताबिक दोपहर बाद राम बरन फिर से खेत गए थे। धान रोपाई कर रहे मजदूर जब रोपाई के बाद घर लौट रहे थे कि देर शाम राम बरन को बाग के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मृत देखा तो सूचना परिजनों को दी। किसान के मौत की सूचना पुलिस को मिली तो आनन-फानन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि मृतक के भाई रामराज सिंह ने बताया कि किसी जहरीले जन्तु के काटने की आशंका है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अनुज मौर्य/एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

51.3K views
Click