आम के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला बुजुर्ग का शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

72688

ऊंचाहार (रायबरेली)

ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के जार्जीगढ़ खरौली गांव में बुधवार की दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के बाहर स्थित एक बाग में आम के पेड़ से 65 वर्षीय बुजुर्ग राम सजीवन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला। करीब दोपहर 2 बजे ग्रामीणों ने शव देखकर शोर मचाया, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

सूचना पाकर ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। घटनास्थल की गहनता से छानबीन की जा रही है। वहीं, मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश है।

परिजनों का कहना है कि जिस युवक पर आरोप है, उसके पिता की हत्या के मामले में राम सजीवन के घर के कुछ लोग एक साल पहले जेल जा चुके हैं। इससे दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश भी उजागर हो रही है, जिससे हत्या की आशंका और गहराती जा रही है।

इस मामले में अपराध निरीक्षक व कार्यवाहक कोतवाल सियाराम राजपूत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है और हर पहलू से मामले की पड़ताल की जा रही है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

72.7K views
Click