आम तोड़ने के विवाद में हत्या, आरोपित फरार

507
WhatsApp Image 2020-06-12 at 15.05.05
कौशाम्बी | पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में बाग़ से बच्ची के आम उठाने के विवाद अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को हुयी घटना में पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। घटना में पीड़ित पक्ष ने 3 लोगो के विरुद्ध नामजद मुकदद्मा दर्ज कराया है। 
 
गौरतलब है कि टिकरी नागी गांव के रहने वाले मानसिंह 46 पुत्र स्व मौजी लाल की बेटी रोली ने गांव की बाग़ से आम उठा लिया। आरोप है कि बाग़ की रखवाली कर रहे ज्ञान सिंह लोध ने रोली को गालिया देते हुए भगा दिया. रोली ने घटना की जानकारी घर पहुच कर अपने पिता को दी. मानसिंह ने इस बात को ज्ञान सिंह से पूंछा. बातचीत के दौरान ज्ञान सिंह व उनके बेटे उदय सिंह व फूल सिंह ने मान सिंह को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. जिससे उसकी जान चली गई .
 
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुच घटना की तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस ने मृत ज्ञान सिंह के बेटे विपिन की तहरीर पर आरोपित ज्ञान सिंह, उदय सिंह, व फूल सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर पोस्ट-मार्टम की कार्यवाही कर रही है . 
507 views
Click