आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भारत में हो रहा तेजी से क्रांतिकारी विकास

12405

NATIONAL DESK –आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ने हमारी दुनिया को बदलने की दिशा में अभूतपूर्व कदम उठाए हैं, और भारत में इस तकनीक के विकास और उपयोग में तेजी आ रही है। NVIDIA ने हाल ही में हिंदी भाषा के लिए Nemotron-4-Mini-Hindi-4B नामक एक विशेष AI मॉडल लॉन्च किया है, जो भारत की 50 करोड़ से अधिक हिंदी भाषी आबादी के लिए बनाया गया है। इसके जरिए हिंदी बोलने वाले यूजर्स को बेहतर तकनीकी अनुभव मिलेगा और उनका टैक्नोलॉजी से जुड़ाव आसान होगा। इसके साथ ही टेक महिंद्रा ने इस मॉडल का उपयोग कर इंडस 2.0 नामक AI मॉडल विकसित किया है जो हिंदी और उसके विभिन्न बोलियों में काम करता है, जिससे बैंकिंग, शिक्षा, हेल्थकेयर सहित कई उद्योगों में स्थानीय सेवाएं सशक्त होंगी.

भारत सरकार और कई कंपनियां भी AI के क्षेत्र में सक्रिय हैं। IIT बॉम्बे ने भारत का पहला स्वदेशी AI मॉडल विकसित करने की पहल की है और 8 कंपनियों को इस काम के लिए चुना गया है। इस पहल से देश में AI की आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और सुरक्षा के मामले भी मजबूत होंगे। साथ ही, देश में कोटा जैसे शहरों में AI लैब्स और रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर स्थाप

मेहर जमाल रिपोर्ट

12.4K views
Click