इकछनीय जगतपुर में 500 बीघा की हवाई पट्टी के दिन बहुरेंगे…

इकछनीय जगतपुर में 500 बीघा की हवाई पट्टी के दिन बहुरेंगे…

रायबरेली – जनपद के इकछनीय जगतपुर में मौजूद अंग्रेजों द्वारा बनाई गई हवाई पट्टी के दिन बहुरेंगे भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत 20 सीटर हवाई जहाज से अन्य जनपदों के लिए कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी। रायबरेली से 15 किलोमीटर दूर इकछनीय जगतपुर में अंग्रेजों ने 1930 में हवाई पट्टी बनाई थी जहां पर लोग फिलहाल इसका प्रयोग जानवर चराने और कुछ लोगों ने तो वहां पर कब्जा भी जमा लिया है।

इस बारे में केंद्र सरकार के जिम्मेदार विभाग ने हवाई पट्टी के संबंध में जानकारी मांगी थी कि हवाई पट्टी के नाम कितनी जमीन है? आस-पास कौन-कौन से गांव हैं? वहां की आबादी कितनी है? हवाई पट्टी की मौजूदा स्थिति कैसी है? हवाई पट्टी को लेकर कोई भी बात तो नहीं है? इस संबंध में रायबरेली प्रशासन के द्वारा जानकारी नई दिल्ली भेज दी गई है

56.7K views
Click