इस तहसील क्षेत्र में निकला एक और कोरोना पॉजिटिव

896

रिपोर्ट – विमल मौर्य

डलमऊ (रायबरेली) – डलमऊ तहसील क्षेत्र में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति में एक व्यक्ति की और बढ़ोत्तरी हो गयी । तहसील क्षेत्र के पूरे भवानीदिन मजरे कुरौली दमा में की गई ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इंद्रमणि शुक्ला ने बताया कि पूरे भवानीदीन मजरे कुरौली दमा ग्राम निवासी में 3 जून को मुंबई से कानपुर जंक्शन तक ट्रेन से आया था और कानपुर से लालगंज तक बस के द्वारा तथा लालगंज से अपने परिजनों के साथ बाइक में बैठकर आया था गांव पहुंचने के बाद उसमे कोरोनावायरस के कुछ लक्षण पाए जाने पर लखनऊ स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सैंपल लिया गया था जिसमें उसकी रिपोर्ट कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई जिस पर उस के साथ पत्नी, माता, पिता तथा संक्रमित व्यक्ति के साले को क्वॉरेंटाइन के लिए रायबरेली जनपद ले जाया गया कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि संक्रमित पाए गए व्यक्ति के गांव पूरे भवानी को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है और अग्निशमन विभाग द्वारा गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है ।

896 views
Click