ब्रेकिंग प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश युवा महामंत्री श्री योगेंद्र सिंह का प्रतापगढ़ में आगमन हुआ, इस अवसर पर युवा पदाधिकारियों ने बाबागंज में एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें प्रदेश युवा महामंत्री श्री सिंह का जोरदार स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रदेश युवा महामंत्री योगेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जिस संगठन में नवजवानों की भागीदारी सक्रिय होती है, वह संगठन सदैव ऊर्जावान व शक्तिशाली रहता है। उन्होंने युवा जिलाध्यक्ष पंकज मिश्रा व युवा नगर अध्यक्ष से अपील की, कि प्रतापगढ़ के प्रत्येक बाजारों व तहसील, कस्बे में युवा व्यापार मंडल का गठन करने के साथ व्यापारियों से संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए सार्थक प्रयास करें, उन्होंने युवाओं को संगठित होने का आवाहन करते हुए कहा कि मौजूदा समय ऑनलाइन कारोबार से फुटकर व्यापार बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है। अन्य प्रदेश के अनुपात में यूपी में बिजली के दाम अधिक होने से यहां का उत्पादित माल महंगा है। उन्होंने कहा कि इन तमाम समस्याओं के लिए भी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना है। जिसके लिए युवाओं को संगठित होना बहुत जरूरी है
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह जिला महामंत्री अशोक सिंह शरद केसरवानी युवा जिला अध्यक्ष पंकज मिश्रा महामंत्री लोकेश गुप्ता उपाध्यक्ष घनश्याम कुमार वैश्य कोषा अध्यक्ष गोपाल केसरवानी नगर अध्यक्ष तुषार खंडेलवाल प्रशांत तिवारी विवेक डूंगरा मनीष नंदन रंजन शुक्ला आदि मौजूद रहे।
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ
उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश युवा महामंत्री का आगमन
984 views
Click


