रायबरेली। रायबरेली पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से फेरबदल करते हुए कई 4 उपनिरीक्षक एवं 5 आरक्षियों व 2 आरक्षियों को लाइन हाजिर किया है। पुलिस प्रशासन द्वारा जारी सूची के अनुसार थाना, चौकी और पुलिस लाइन स्तर पर तैनात पुलिसकर्मियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना तथा कार्यक्षमता में पारदर्शिता व सुधार लाना बताया जा रहा है।

जारी सूची के मुताबिक वर्तमान मे तैनात उपनिरीक्षक सचिन शर्मा को चौकी चुरुवा थाना बछरावां से थाना जगतपुर भेजा गया है, जबकि उपनिरीक्षक नितिन कुमार को पुलिस लाइन से चौकी चुरुवा प्रभारी थाना बछरावां मे तैनाती दी गई है। वही उपनिरीक्षक सोनू पटेल को थाना नसीराबाद से थाना डलमऊ स्थानांतरित किया गया है। उपनिरीक्षक विनय कुमार पाठक को थाना डलमऊ से नसीराबाद भेजा गया है।इसके अलावा मुख्य आरक्षी अमित सिंह, सुहैल अहमद, नाजिम, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह सहित कई आरक्षियों को पुलिस लाइन से विभिन्न थानों में तैनात किया गया है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट


