बाँदा — मुख्य हज ट्रेनर-बाँदा/चित्रकूट हज कमेटी आफ इंडिया (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार) हाजी आरिफ़ खांन ने बताया कि हज यात्रा के लिए एक सप्ताह के भीतर पोर्टल खोलें जाने की संभावना है और फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इस लिए जो लोग हज यात्रा पर जाना चाहते हैं, वे अपने दस्तावेज़ , जिसके लिए पासपोर्ट जिसकी वैधता 31 दिसंबर से पहले समाप्त न हो। साथ ही ब्लड टेस्ट (खून की जांच) की रिपोर्ट, बैंक पासबुक व पासपोर्ट साइज़ फोटो पहले से तैयार करवा ले, हज फॉर्म बिल्कुल मुफ्त भरा जाएगा।
हज की राशि आपको अपने नजदीकी स्टेट बैंक या यूनियन बैंक या फिर ऑनलाइन जमा करनी होगी, जिसमें हमारी टीम आपकी पूरी मदद करेगी।
सुधीर रिपोर्ट


