एलईडी युक्त प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

62

 

रायबरेली हरदासपुर स्थित उप संभागीय परिवहन कार्यालय में आज एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में लखनऊ से आई एलईडी युक्त प्रचार-प्रसार वाहन को रवाना किया गया तदोपरांत सिविल लाइन स्थित चौराहे पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर मोटर यूनियन के अध्यक्ष राम मोहन श्रीवास्तव उर्फ रामू दादा सहित रोड पर चलने वाले ड्राइवरों व उनके मालिकों के साथ बैठक की गई इस बैठक में उनको ट्रैफिक के नियम व अन्य जानकारियां दी गई जिससे होने वाले हादसों से बचा जा सके उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान पर विशेष बल दिया जा रहा है 2019 बीच में सड़क हादसों के कारण 26924 जान केवल उत्तर प्रदेश में जा चुके हैं जिसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार सड़क सुरक्षा सप्ताह को बदलकर पहली बार सड़क सुरक्षा माह आयोजित करने की घोषणा की है

रिपोर्ट अभय प्रताप सिंह

62 views
Click