और जब होमगार्ड का नेक कार्य अधिकारियों को आँखों में दे गया आंसू

4624

सलोन,रायबरेली।तहसीलदार के हमराही में तैनात होमगार्ड की इलाज के दौरान मौत हो गई।गार्ड के आकस्मिक निधन की सूचना पर सलोन क्षेत्र के पुलिस और प्रसाशनिक अधिकारियों ने दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट मौन रखा है। सलोन कोतवाली क्षेत्र ग्राम सभा बिसाइया के रहने वाले छिटई(55) सलोन कोतवाली में बतौर गार्ड की नियुक्ति थी।समय समय पर कभी उपजिलाधिकारी तो कभी तहसीलदार के हमराही रह चुके है।एक महीने पूर्व तहसीलदार रामकुमार शुक्ला के साथ हमराह नियुक्त रहते थे।परिजनों के मुताबिक विगत एक महीने से काफी बीमार चल रहे थे।शुक्रवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।शनिवार तड़के गार्ड छिटई का निधन हो गया।इस बीच एसडीएम आशीष कुमार, सीओ राम किशोर सिंह,कोतवाल बृजमोहन के साथ होमगार्ड साथियों ने गहरा दुख व्यक्त किया।और दी मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति की कामना की गई।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

4.6K views
Click