कुलपहाड ( महोबा )। कुशवाहा महासभा के पूर्व उपाध्यक्ष प्रीतम कुशवाहा ने आज सपा का दामन थाम लिया है। उन्होंने पार्टी कार्यालय में पहुंचकर सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी जिलाध्यक्ष प्रानसिंह यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव , रामजीवन दद्दा , महासचिव मो. शाकिर, शाहिद अली राजू , सबीना मंसूरी , नीतू धुरिया समेत बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
519 views
Click