कैरियर गाईडेन्स मेला का धूमधाम से हुआ आयोजन

21237

रायबरेली -के बी सिन्हा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवानंदपुर में कैरियर गाइडेंस मेला का धूमधाम से आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने कैरियर डायरी, पोस्टर और चार्ट का प्रदर्शन किया। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य  व विशिष्ट अतिथि रुमा हैप्पी माइंड कॉउंसलिंग सेंटर कि डायरेक्टर डॉ रुमा परवीन द्वारा मेले का अवलोकन किया गया। साथ ही प्रधानचार्या डॉ बरखा भारती तथा अध्यक्ष नारायण दीक्षित द्वारा कैरियर डायरी, पोस्टर और चार्ट का अवलोकन करके छात्रोंओं का उत्साहवर्धन किया।

समारोह में मौजूद प्राधानाचाया ने छात्राओं के परिश्रम की जमकर सराहना की। मेले में आए छात्रोंओ अभिभावकों को संबोधित करते हुये डॉ रुमा परवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी सरकार छात्रों की प्रतिभाओं के अनुरूप उनका सर्वांगीण विकास कर रही है। प्रत्येक विद्यालय में इस तरीके के आयोजन होने चाहिए। जिससे छात्र-छात्राओं का विकास और मार्गदर्शन किया जा सके। वहींअपर पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त उद्योग ने छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बिस्तर में समझाया कि बच्चे कैसे तैयारी करें। उन्होंने बताया कि आप लोग डॉक्टर, लॉयर , मैनेजर, इंजीनियर,टीचर, डिजाइनर, जर्नलिस्ट की शिक्षा के बारे में विस्तार से बताया गया.

21.2K views
Click