रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी
बाँदा—उत्तर प्रदेश के बाँदा में आज कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए एक सनसनी खेज वारदात हुई है । जिसमे खदान में काम करने वाले एक कर्मचारी की पत्थर से कूच कर निर्मम हत्या कर दी गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन लगा हुआ है। जिसको लेकर पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने में लगी है तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी इस बात का बखूबी फायदा उठाकर अपनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। फिलहाल जैसे ही स्थानीय पुलिस को हत्या की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुच शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वहीं अग्रिम कारवाही करते हुए जांच में जुट गई है। फिलहाल हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है पुलिस बराबर उसकी तलाश कर रही है।
आपको बता दें पूरा मामला बाँदा जनपद के नरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत लहुरेटा खदान का है। जहां महीनों से बालू खनन का काम चल रहा है उसी खदान में एक सुभम नाम का कर्मचारी काम करता था। लेकिन आज उसकी उसी खदान में पत्थर के कूच कर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वारदात होने के घंटों बाद पुलिस ने पहुच कर शव का पंचनामा करते हुए पोस्मार्टम के लिए भेज दिया और वहीं मामले की छानबीन करते हुए स्थानीय लोगों से पूछताछ में जुट गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक की किसी से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया की उस आरोपी ने सुभम को पत्थर से कूच कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं दूसरी तरफ अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज नरैनी के लहुरेटा खदान में काम करने वाले एक कर्मचारी की हत्या कर दी गई है। मृतक शुभम भदोही जनपद का रहने वाला था यहाँ खदान में बने चेक पोस्ट में काम करता था आज किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्थर से शुभम की हत्या कर दी गई है। फिलहाल खदान संचालकों के द्वारा जैसे ही मामले की तहरीर पुलिस को दी जाएगी उसी आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए कारवाही शुरू की जाएगी।
बाईट-महेंद्र प्रताप चौहान(अपर पुलिस अधीक्षक)






