गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

5318

महराजगंज रायबरेली
गणतंत्र दिवस के अवसर क्षेत्र के सरकारी, अर्द्धसरकारी संस्थानों सहित समाजसेवी संस्थानों व विद्यालयों में धूम धाम से मनाया गया। विद्यालयों में छात्रांे द्वारा विविध कार्यक्रमों व बलिदानियों की अमर गाथा की गूंज सारा दिन गूंजती रही। इस अवसर पर तहसील परिसर में एसडीएम विनय सिंह व तहसीलदार विनोद सिंह रजिस्ट्रार कार्यालय में सबरजिस्ट्रार योगेष कुमार, कोतवाली में कोतवाल अरूण कुमार सिंह, राजाचन्द्रचूर्ण सिंह इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य विनय सिंह, मेजर रामफल सिंह इण्टर कालेज में प्रन्धिका योगिता सिंह, महावीर स्टडी स्टेट में प्रबन्धक अवधेष बहादुर सिंह, एसजेएस में प्रधानाध्यापिका रष्मि मिश्रा, न्यू स्टैण्डर्ड सलेथू में प्रधानाचार्य राजीव सिंह , जवाहर नवोदय विद्यालय में एमएलसी दिनेष सिंह, गुरूकुल महाविद्यालय पुरासी में उपाध्यक्ष पूजा मिश्रा सहित क्षेत्र के संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। वहीं महराजगंज प्रेस क्लब कार्यालय में अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने घ्वजा रोहण के साथ साथ क्षेत्र में जियापुर मोन के सीआईएसएफ के शहीद जवान मोती लाल यादव के पिता रामभरोसे व उनके पुत्र सन्तोष यादव को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

5.3K views
Click