लगभग 320000/- रुपये का सामान बरामद
चित्रकूट – थाना नयागावं क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 11/06/20 को तुलसी स्मारक आश्रम से लगे मकान में हुई चोरी के साथ एक अन्य चोरी का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार। अन्य मामले में 01आरोपी के साथ एक देशी कट्टा व कारतूस के साथ कुल 08 स्थाई वारण्ट भी तामील।
चित्रकूट सीमा से लगे क्षेत्रों में चोरी करने के साथ साथ, मंदाकिनी नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के रखे हुये बैग एवम कपड़े आदि भी चोरी करता था गिरोह।
बीते 11- 6-2020 को चित्रकूट के ग्राम कामता स्थित तुलसी स्मारक आश्रम में हुई चोरी का खुलासा करने के साथ ही थाना नयागांव पुलिस को एक बड़े चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।गौर तलब है कि उक्त दिनांक को चित्रकूट के ग्राम कामता स्थित तुलसी स्मारक आश्रम में घुस कर चोर ने मंदिर में रखी तीन चांदी की मूर्तियों के साथ ही मंदिर में रहने वाले किरायेदार मुन्नीलाल गुप्ता के कमरे में घुसकर दो मोबाइल फोन सहित मुन्नीलाल गुप्ता की पत्नी के कान के टॉप्स भी लेकर भाग निकला था। आहट सुनाई देने पर मुन्नीलाल गुप्ता के द्वारा चोर का पीछा भी किया गया, लेकिन वृद्धावस्था के चलते असफलता ही हाथ लगी। और चोर आश्रम की बाउंड्री वाल कूद कर भाग निकला। उक्त घटना की रिपोर्ट मुन्नीलाल गुप्ता के द्वारा थाना नयागांव में की गई।मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना नयागांव पुलिस ने उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना देने के साथ ही टीम का गठन करते हुए जांच प्रारंभ कर दी गई।टीम द्वारा फरियादी मुन्नीलाल गुप्ता के बताये हुलिये के आधार पर मुखबिर तंत्र को मजबूत किया गया । साथ ही पुरानी इसी तरह की वारदातों मे शामिल अपराधियों के अपराधिक रिकॉर्ड खंगाले गए। जिससे यह सामने आया कि पप्पू नाम का शातिर चोर दिनांक – 02/06/2020 को यूपी के चित्रकूट कर्वी की जेल से रिहा हुआ है, मुखबिर तंत्र से जानकारी प्राप्त होने पर थाना नयागांव प्रभारी एवं टीम द्वारा बताए गए स्थान पर पप्पू को रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा एवं एक कारतूस बरामद हुआ। पप्पू से पूछताछ किए जाने पर उसके द्वारा बताया गया कि एक दुबला पतला लड़का गोधा उर्फ अनुज एवं उसका अन्य साथी भी हैं, जो रात्रि में घूमकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं, वही लोग चोरी किये होंगे। पप्पू से मिली जानकारी के आधार पर चित्रकूट के भरतघाट से पुलिस ने गोधा उर्फ अनुज को गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी करने का जुर्म स्वीकार किया तथा एक अन्य चोरी जो उसने अपने एक अन्य साथी पट्टू उर्फ घनश्याम निषाद निवासी कर्वी के साथ पूर्व में हनुमानधारा में की थी, उसे भी स्वीकार किया गया।
इस चोर गिरोह के चोरी करने का तरीका बहुत ही शातिराना था। रात्रि में सुनसान स्थान देखकर मकान में घुसकर ताला तोड़कर घर के अंदर से चोरी करने के साथ ही यह लोग कामतानाथ में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा मंदाकिनी नदी में स्नान करने के दौरान रखे हुये बैग एवं कपडों को भी यह लोग उठाकर भाग जाते थे।
आरोपियों की गिरफ्तारी से उनके पास से 03 नग चांदी की प्रतिमा, 01 नग कान के सोने के टाप्स , 01 नग नाक की सोने की नथ, 03 नग चांदी की पायल, 01 नग चांदी की छोटी कटोरी, 08 नग स्क्रीन टच मोबाइल, 02 नग की-पेड मोबाइल, 01 नग देशी कट्टा 01 नग कारतूस, बैंक पासबुक, गैस सिलेन्डर तथा चोरी गई अन्य सामग्री व दस्तावेज कुल कीमती लगभग 200000/- रुपये व मोबाइल कीमती 120000 कुल कीमती 3लाख 20हज़ार रू कीमत का सामान जब्त किया गया है।
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी गोधा उर्फ अनुज सिंह गौर पिता अरुण सिंह गौर उम 20 वर्ष निवासी ग्राम मरझा थाना पैलानी जिला बांदा हाल मुकाम पर्यटक तिराहा बच्चा यादव के किराये का मकान थाना नयागांव चित्रकूट,पट्टू उर्फ घनश्याम निषाद पिता छेदीलाल उम्र 22 वर्ष निवासी चकमाली थाना – कोतवाली कर्वी जिला चित्रकूट यू.पी. के साथ ही पप्पू उर्फ बब्बू लोध पिता रामाश्रय लोध उम्र 32 वर्ष निवासी नादिंन कुर्मियान थाना राजापुर यू.पी. के रहने वाले हैं। इसमें जहां पट्टू उर्फ घनश्याम पुराना फरार स्थाई वारंटी है,तो वहीं पप्पू उर्फ बब्बू लोध शातिर अपराधी होने के साथ – साथ विभिन्न मामलों में सात फरार स्थाई वारंटों का आरोपी है। इसके ऊपर वर्तमान समय में ही लगभग पचास से अधिक मुकदमे विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन हैं। पुलिस इन तीनों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।