सलोन,रायबरेली।चुनावी रंजिश को लेकर भाजपा नेता और ग्राम प्रधान के भतीजे पर मनबढो ने बेल्चा से जनलेवा हमला कर दिया।गम्भीर रुप से घायल युवक को जिला अस्पताल से पीजीआई रिफर किया गया है।पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।कोतवाली पूरे टिकाऊ मजरे ममुनी निवासी आकाश पांडे बीजेपी(प्रधान)नेता देवेश शुक्ला के भतीजे है।घटना रविवार देर शाम की है।आकाश घर से भोलागंज चौराहे पर गया हुआ था।जिसके बाद विपक्षी प्रीतम सिंह यादव,युवराज सिंह
और लालू यादव निवासी पूरे गुन्नु मजरे ममुनी ने उसे रोक लिया।आरोप है कि इसी बीच मनबढो ने चुनावी रंजिस को लेकर युवक को गालियां देनी शुरू कर दी।जिसपर युवक ने एतराज जताने के साथ विरोध किया।इसी दौरान मनबढो ने बेल्चा से युवक के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया।घटना के दौरान चौराहे पर हड़कम्प मच गया।जिसके बाद आरोपी भाग खड़े हुए।वही गम्भीर रुप से घायल युवक को सीएचसी सलोन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।देर रात हालत बिगड़ने पर युवक को पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया है।ग्राम प्रधान देवेश शुक्ला का कहना है कि प्रधानी चुनाव की रंजिस को लेकर परिवार के भतीजे के ऊपर जनलेवा हमला किया गया है।कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि घायल युवक की माँ की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
आशीष कुमार रिपोर्ट