चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

124

जनपद के थाना जेठवारा के उ0नि0 श्री वरूण कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के विकरा नहर रोड, मोड़, डेरवा बाजार के पास से एक व्यक्ति राजेन्द्र प्रसाद सिंह पुत्र स्व0 काशी प्रसाद सिंह निवासी ग्राम पत्तूपुर थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ को चोरी की एक अदद मोटर साइकिल हीरो होण्डा सुपर स्प्लेण्डर जिस पर गलत नम्बर अंकित है, के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार / बरामदगी के संबंध में थाना जेठवारा पर मु0अ0सं0- 192/2022 धारा 411, 414, 419, 420 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

राजेन्द्र प्रसाद सिंह पुत्र स्व0 काशी प्रसाद सिंह निवासी ग्राम पत्तूपुर थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़

बरामदगी- चोरी की एक अदद मोटर साइकिल हीरो होण्डा सुपर स्प्लेण्डर।

पूछताछ का विवरण – पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह मोटर साइकिल चोरी की है जिस पर मैं गलत नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा था, इसीलिए आप लोगों को देखर भाग रहा था। नोट – मोटर साइकिल के चेचिस नम्बर को ई-चालान एप्प पर चेक किया गया तो वाहन की सही पंजीयन संख्या यूपी 33 पी 7186, वाहस स्वामी इमरान खान पुत्र अजमेरी खान निवासी खिन्नी तल्ला जनपद रायबरेली होना पाया गया।

पुलिस टीम – उ0नि0 श्री वरूण कुमार सिंह मय हमराह थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ ।

124 views
Click