चोरी रोकने में असफल नजर आ रहे हैं चौकी इंचार्ज गेगासो

997

सरेनी(रायबरेली)!गेगासो चौकी का नाम आते ही जहन में एकाएक कटान,खनन व चोरी जैसे मामले आ ही जाते हैं!बावजूद उच्चाधिकारियों के लिए कमाऊ पूत जरिया बने गेगासो चौकी इंचार्ज वर्षों से एक ही चौकी में डटे हुए हैं और आपराधिक घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से असफल होते दिख रहे हैं,लेकिन फिर भी कप्तान साहब की नजर इन पर नहीं पड़ती है!गेगासो चौकी में तैनाती के बाद से चौकी क्षेत्र में हजारों हरे प्रतिबंधित पेंडों की कटान व खनन में अहम भूमिका निभाने वाले चौकी इंचार्ज साहब दर्जनों चोरियों का खुलासा करने व गौशाला में गोकशी को रोकने में नाकाम साबित हुए हैं!लेकिन सोचनीय है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी साहब आखिर किसके आशिर्वाद से चौकी में डटे हुए हैं! सोमवार को चोरी का एक मामला प्रकाश में आया है जहां,गेंगासों गंगा तट पर स्नान करने गये श्रद्धालु की पैंट,मोबाइल व नकदी चोरी कर चोर चंपत हो गए!कोन्सा थाना गुरुबक्शगंज के निवासी अरविंदनाथ त्रिवेदी ने मामले की शिकायत सरेनी थाने में की है। शिकायत में श्री त्रिवेदी ने उल्लेख किया है कि वह घाट पर रखे तखत पर अपनी पैंट के अंदर मोबाइल,3000 रुपये नकद,आधारकार्ड,पैनकार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस रखकर स्नान करने लगे तभी किसी ने उनकी पैंट समेत सारी सामान चुरा ली।चोर उनकी मोटरसाइकिल की चाबी भी ले गये।इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है! रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

997 views
Click