भाजपा जिला उपाध्यक्ष से वाहन के काग़ज़ात मांगने की की सजा! डीसीपी ने चौकी प्रभारी को किया लाईन हाजिर, चौकी प्रभारी– ऐसे में सही काम नहीं कर पाएगी पुलिस

वाराणसी: राजातालाब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के राजातालाब चौराहे पर राजमार्ग 19 ओवरब्रिज के नीचे शनिवार दोपहर भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष और चौकी प्रभारी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एमएलसी एमएलए सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता चौराहे पर पहुँच गए। चौकी प्रभारी विपिन पांडे की भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल से आपरेशन चक्रव्यूह के तहत वाहनों की जांच के दौरान वाहन के काग़ज़ात मांगने पर भाजपा नेता ने बदसलूकी और व्यंग का आरोप लगाया है। इस मामले में डीसीपी आकाश पटेल ने बड़ा एक्शन लेते हुए चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। अब इस पूरे मामले को लेकर सियासत भी गर्म हो गई है।
जानकारी के मुताबिक भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष चौराहे से अपने वाहन से कार्यकर्ताओं संग जा रहे थे। वहीं चौकी प्रभारी आपरेशन चक्रव्यूह के तहत वाहनों की जांच कर रहे थे जैसे ही चौकी प्रभारी भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष के वाहन के पास पहुंचे और वाहन रोककर काग़ज़ात मांगे। जिस पर भाजपा नेता नाराज़ हो गए इतना ही नहीं वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी।इसके बाद जिले के तमाम बीजेपी नेता और भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा दोपहर बाद चौराहे पर पहुंचे और घंटों ओवर ब्रिज के नीचे जमकर बवाल काटा। जिसके बाद डीसीपी आकाश पटेल ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। पूरे मामले पर पीड़ित चौकी प्रभारी का कहना है कि अगर इस तरीके से कार्रवाई होती रहेगी तो पुलिस कभी भी सही तरीके से काम नहीं कर पाएगी।
उधर, भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल का आरोप है कि उनके साथ चौकी प्रभारी ने बदसलूकी की और व्यंग्य कसा। अब इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है। स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सत्ता के नशे में भाजपा नेता बेलगाम है। अपराधियों को सत्ता, बीजेपी नेता का संरक्षण प्राप्त है। पुलिस का इक़बाल गिराने में तथाकथित भाजपाईयो की बड़ी भूमिका है। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए जब तक जांच पूरी ना हो चौकी प्रभारी को बहाल किया जाए।
रिपोर्ट- राजकुमार गुप्ता