जनपद के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न

5292


समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने सर्वप्रथम जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जनपद में निवेश को बढ़ावा देने के लिए अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। जिससे जनपद में अपराधियों में भय व्याप्त हो और अपराधी जनपद छोड़ने पर मजबूर हो जाएं उन्होंने कहा कि जनपद अपराध मुक्त होने पर निवेशक आकर्षित होंगे जिससे जनपद में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तथा लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। जनपद में इसी नीति पर कार्य किया जाए। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अपराधों में कमी आई है थानों में महिला हेल्प डेस्क संचालित हैं जिसमें महिला आरक्षी तैनात है इस अवसर पर जिला अधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का राजस्व एवं पुलिस की टीम भेजकर स्थलीय परीक्षण कराकर मौके पर निस्तारण किया जाता है तथा माननीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर प्राप्त उनके सुझावों पर अमल किया जाता है।
प्रभारी मंत्री ने जनपद के सभी ग्राम व मजरों में अनिवार्य रूप से विद्युतीकरण करने तथा सरकार की मंशा के अनुसार शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए जिससे किसानों को सिंचाई का कार्य समय से हो सके साथ ही उन्होंने छोटे बड़े बाजारों में पेशाब घर बनवाने के निर्देश भी दिए किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पाली हाउस योजना सहित उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए चौपाल लगाएं जाये।
तथा खादी ग्राम उद्योग के रोजगार को बढ़ावा देने तथा प्रोत्साहन हेतु साल में कम से कम 6 चौपाल लगाएं लगाए जाएं। वही 108 व 102 के एंबुलेंस चालकों द्वारा मरीजों के परिजनों को बहला कर निजी नर्सिंग होम में इलाज हेतु ले जाते हैं इस पर रोक लगाई जाए।
उक्त निर्देश माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा दिये गये।
इस अवसर पर माननीय विधायक सदर युवराज सिंह माननीय विधायका श्रीमती मनीषा अनुरागी माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती जयंती राजपूत मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार व्यास अध्यक्ष नगर पालिका कुलदीप निषाद जिला अध्यक्ष भाजपा ब्रज किशोर गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित

रिपोर्ट :- हरिश्चंद्र राजपूत

मो० :-9452556725,7905083830

स्थान :- हमीरपुर

5.3K views
Click