*प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक – 18.02.2022*
*01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-(थाना रानीगंज)*
दिनांक 12.02.2022 को थाना रानीगंज पर वादी रिजवान हुसैन (एडवोकेट) द्वारा यह सूचना दी गयी कि आज दिनांक 12.02.2022 को सुबह के समय लगभग 10ः00 बजे कचहरी जाते समय उनके गांव के सलीम व 02 अन्य लोगों द्वारा थाना क्षेत्र रानीगंज के मऊ भट्ठे के पास मुझे असलहा सटाकर मारा-पीटा गया व मुझे धमकाते हुए प्रत्येक महीने में पैसा पहुंचाने के लिए कहा गया। मेरे शोर मचाने पर आसपास के लोगों के आने पर वे लोग वहां से भाग गये। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना रानीगंज पर मु0अ0सं0 40/2022 धारा 323, 504, 506, 342, 386 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त अभियोग की विवेचना/कार्यवाही के क्रम में थाना रानीगंज के उ0नि0 श्री शिव शंकर राम मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र /तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना आज दिनांक 18.02.2022 को उक्त अभियोग से संबंधित वांछित अभियुक्त सलीम अहमद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी गोई थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र रानीगंज के जामताली बाजार बैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
सलीम अहमद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी गोई थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।
*पुलिस टीम-* उ0नि0 श्री शिव शंकर राम मय टीम थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
रानीगंज के जामतालीसे गिरफ्तार किया गया हमलावर
549 views
Click