रायबरेली में लॉकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग का कराया जाए पालन : डीएम

2350

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह

रायबरेली – जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कोविड-19 के अन्तर्गत जनपद रायबरेली के ग्राम सराय अख्तियार कोतवाली सलोन, ग्राम उमरा थाना क्षेत्र मिलएरिया, दाउदनगर थाना मिलएरिया, ग्राम भगवानबक्श खेड़ा थाना खीरो, ग्राम पाहो थाना खीरा, गगाखेडा मजरा दुकनहा थाना खीरो, ग्राम गुल्लूपुर थाना हरचन्दपुर, ग्राम चौहनिया थाना हरचन्दपुर, उत्तरी दरवाजा कोतवाली नगर, बिबियापुर कोतवाली नगर, नदीतीर खटिकाना कोतवाली नगर, कहारों का अड्डा कोतवाली नगर, ग्राम कैर थाना महराजगज, गुलाबराय मजरा कुरौली दमा थाना डलमऊ, पूरे कराईन मजरा रघुनाथपुर कटैली थाना भदोखर, ग्राम पूरे नन्दू मजरा गुसीसी थाना भदोखर, नेवाजीपुर मजरा कोंशा थाना गुरूबक्शगंज, ग्राम देवानन्दपुर थाना मिलएरिया, ग्राम पूरे वैरीसाल मजरा सुल्तानपुर जनौली थाना जगतपुर, ग्राम पूरेलाल साहब मजरा मिसगर थाना सरेनी को हॉट-स्पॉट के रूप चिन्हित किया गया है। जनपद में एक्टिव कन्टेन्मेंट जोन की कुल संख्या 20 है। सम्पूर्ण जनपद में विशेष रूप से हॉट-स्पॉट क्षेत्र में लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों को फायर टेंडर, नगर पालिका, नगर पचायतो की टीमों द्वारा सेनेटाइजेशन तथा निरंतर साफ-सफाई की कार्यवाही की जा रही है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों और पुलिस विभाग की रैपिड एक्शन टीमों द्वारा डोर-टू-डोर जाकर लोगों की चिकित्सीय जाच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं तथा आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जा रही है। हॉट-स्पॉट क्षेत्र में व्यक्तियों को चिन्हित कर कारंटाइन कराया जा रहा है तथा जनपद स्तर पर गठित निगरानी समिति द्वारा निरन्तर निगरानी की जा रही है। लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का कडाई से पालन कराया जा रहा है।

आम जनमानस को सोशल डिस्टेसिंग तथा लॉकडाउन का पालन करने के प्रति जागरूक तथा अपने स्मार्टफोन पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जनपद में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 72 है जिसमे तीन कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट निगेटिय प्राप्त होने पर डिसचार्ज किया गया है। वर्तमान मे जनपद मे कुल पॉजिटिव एक्टिव की संख्या 18 है। जिनका ईलाज जारी है।

देहरादून (उत्तराखण्ड) से एक स्पेशल ट्रेन नं0 04338 से 588 प्रशासी, जनपद राययरेली में उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों के लिये आगमन किये जिनको लन्च पैकेट की व्यवस्था कराते हुए मेडिकल परीक्षण/जांचोउपरान्त उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों को सरकारी बसों से गन्तव्य स्थानों को भेजा गया। लॉकडाउन के दौरान आम जनता को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े इस हेतु आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर सप्लाई की व्यवस्था की गयी है। इस व्यवस्था के अंतर्गत दुग्ध आपूर्ति हेतु 25 वाहन, राशन हेतु 26 वाहन, तथा फल एवं सब्जी हेतु 28 ई-रिक्शा/ठेलों की व्यवस्था की गयी है तथा आम जन.मानस के लिए डोर-टू-डोर एटीएम मोबाइल तथा पोस्ट ऑफिस (ए0ई0पी0एस0) के माध्यम से भी धन निकासी की व्यवस्था करायी गयी है। खाद्य वितरण प्रणाली के अंतर्गत निशुल्क खाद्य सामग्री का सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराते हुए डोर-टू-डोर वितरण किया जा रहा है। हॉट-स्पॉटस क्षेत्रों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार निरंतर कार्यवाही की जा रही है, जिसमें कुल 58 गाड़ियों का चालान किया गया है, 4 वाहनों को जब्त किया गया है।

जनपद में जनसामान्य को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से कराने हेतु गठित प्रवर्तन टीमों द्वारा जांच एवं निरीक्षण के क्रम में अनियमितता पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत उचित दर विक्रेता 18 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 17 अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं। साथ ही लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जनपद में अब तक कुल 268 अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं, 4193 वाहनों का चालान किया गया है, 424 वाहन सीज किये गये हैं तथा 6,44,250 रुपए समन शुल्क की वसूली की गई है।

लॉकडाउन के दौरान जनमानस की सूचना/शिकायतों के निवारण एवं निस्तारण करने तथा आवश्यक वस्तुओं को आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु इन्टीग्रेटेड कंटोल रूम की व्यवस्था की गयी है जिसका मो0नं0 0535-2203320, 0535-2703108 है। हॉट-स्पॉटस क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो नियमित भ्रमणशील रहकर पर्यवेक्षण एंव जन सुविधाओं की आपूर्ति एवं लॉक-डाउन की स्थिति पर निरंतर सतर्क दृष्टि रख रहे हैं।

2.4K views
Click