ऐसे ही क्षेत्र में रोड किनारे बड़ी संख्या में खोदे गए हैं गड्ढे जिनको ढका नही गया,विभाग किसी बड़ी घटना होने का कर रहा इंतजार
डलमऊ रायबरेली – हर घर जल योजना के तहत जल निगम द्वारा डलमऊ के मुराई बाग में गड्ढा खोदकर बनाए गए पक्के गड्ढे में बुधवार को रोडवेज बस घुस गई गनीमत रही कि बस में बैठे यात्री किसी हादसे का शिकार होते-होते बच गए बुधवार को डलमऊ कस्बे के आदर्श नगर मोहल्ले में रेलवे क्रॉसिंग के पास जल निगम द्वारा सड़क किनारे बनाए गए गड्ढे में रोडवेज बस का अगला पहिया घुस गया गनीमत रही की बस पलटने से बच गई नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था रोडवेज बस गड्ढे में घुसने के कारण घंटो जाम की स्थिति बनी रही वही कड़ी मशक्कत के बाद रोडवेज बस को बाहर निकाला जा सकता कस्बा वासी विपिन कुमार विजय कुमार संतोष कुमार गया प्रसाद सोनू राजकुमार आदि लोगों ने बताया कि जल निगम द्वारा पिछले करीब 2 महीनों से हर घर जल योजना के तहत कार्य कराया जा रहा है जिसमें निगम द्वारा रेलवे क्रॉसिंग के दोनों छोर पर सड़क किनारे गड्ढा खोदकर पक्के गड्ढे का निर्माण तो कर दिया गया लेकिन गड्ढे को बंद नहीं किया गया और ना ही गड्ढे को कवर किया गया जिसके चलते आए दिन कोई ना कोई गिरकर चोटिल हो रहा है इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे निकलते हैं गद्दा खुला होने के चलते किसी के साथ भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है रात के अंधेरे में यह गड्ढा किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है ।
विमल मौर्य रिपोर्ट