जिले की हर सड़कों पर हर गांव में बेचा जा रहा है ये अति ज्वलनशील पदार्थ

87337

किराना,चाय-नाश्ता के दुकानों पर बिक रहा पेट्रोल-डीजल
रायबरेली जिले के स्थानीय बाजारों में अति ज्वलनशील पदार्थों में शामिल पेट्रोल डीजल ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ किनारे बनी किराना या चाय नाश्ता दुकानों पर खुलेआम बेचा जा रहा है। पेट्रोल पंप से केन या बोतलों में भी पेट्रोल भर कर दिया जा रहा है। प्रतिबंध के बावजूद भी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में रोष है।
रायबरेली  जिले की हर कोतवाली थाना क्षेत्र के हर गांव में सडक़ किनारे दर्जनों दुकानों पर अवैध रूप से डीजल व पेट्रोल बेचा जा रहा है। कुछ लोग झोपड़ी और टीन शेड में रुपयों की लालच में अपनी और दूसरों की जिंदगियो से खिलवाड़ कर रहे हैं। यह सिलसिला लगातार चला आ रहा है , इस तरह खुलेआम पेट्रोल या डीजल बेचने को लेकर लंबे समय से कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र में थोड़ी- थोड़ी दूर पर प्लास्टिक की केन में पेट्रोल भरकर ज्यादा दाम में बेचने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी रास्ते से प्रशासनिक अधिकारी भी आते जाते हैं। दिखावे के लिए छिटपुट कार्रवाई की जाती है। पूरे मामले पर फिलहाल जिले के उच्च अधिकारी कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति कर रहे हैं शायद उच्च अधिकारी किसी बड़ी घटना के होने के इंतजार में है..

अनुज मौर्य रिपोर्ट

87.3K views
Click