डलमऊ पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते 2पुरुष,2 महिलाओ को किया गिरफ्तार

102833

डलमऊ रायबरेली –बसंत पंचमी के दो दिन पहले चाइनीज मांझे की चपेट में आकर कई लोगों के घायल होने के बाद पुलिस कप्तान डॉ यशवीर सिंह की सख्त हिदायत पर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है अभियान के तहत जानलेवा चाइनीज मांझा बेच रहे चार लोगों को प्रतिबंधित मांझा सहित हिरासत में लेकर डलमऊ कोतवाली पुलिस टीम ने बरामद मांझे को नष्ट किया। पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद कोतवाली डलमऊ में गठित की गई टीमों ने छापेमारी करते हुए अलग-अलग स्थानों से चार व्यक्तियों को चाइनीज मांझा बेचते हुए दबोचा। सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमें पंजीकृत किए गए हैं। डलमऊ कोतवाली पुलिस टीम ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में पिंटू गुप्ता पुत्र रामा आसरे निवासी घूरवारा थाना डलमऊ, शैलेश अग्रहरी पुत्र हीरा लाल अग्रहरी घूरवारा, पुष्पा देवी पत्नी राजेश गुप्ता निवासी जोहवा नटकी डलमऊ, रेनू पत्नी दिनेश निवासी उपरोक्त शामिल थे। चारों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम कर उनके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है आरोपितों के पास से बरामद 7 अदद पैकेट मे 30 रील, 45 अदद चाइनीज 20 मीटर मांझे को पुलिस ने जलाकर नष्ट कर दिया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

102.8K views
Click