डलमऊ में महिला लुटेरा गैंग सक्रिय, कई ग्रामीण महिलाएं हुई शिकार वीडियो वायरल

5290

सावधान कहीं आपके क्षेत्र में तो नही है यह महिला सक्रिय गैंग

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पीड़ित महिलाओं द्वारा बताया जा रहा है कि क्षेत्र में कुछ अज्ञात महिलाएं गैंग बनाकर गांव में प्रवेश करती है और ग्रामीण क्षेत्र की भोली भाली महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर उनसे सोने चांदी के आभूषण व टूटे-फूटे बर्तन आदि लेकर शिकार बनाती हैं बताया जा रहा है कि इस गैंग द्वारा डलमऊ के आसपास क्षेत्र की कई ग्रामीण महिलाएं शिकार हो चुकी हैं बताते चलें कि डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे ज्वाला , नाथ खेड़ा ,जोहवा नटकी ,कर्कशा , बेलहनी आदि कई गांवों में पिछले कई दिनों से अज्ञात महिलाओं का गैंग जिसमें कई महिलाएं शामिल हैं यह महिलाएं गांवों में जाकर ग्रामीण महिलाओं को आकर्षक स्कीम बता कर व महिलाओं को बहला फुसला कर उनसे सोना चांदी के आभूषण और घर के टूटे-फूटे बर्तन आदि लेकर किसी कंपनी द्वारा अधिक से अधिक लाभ दिलाने का भरोसा देकर अपने बिछाए हुए जल में फंसा कर ग्रामीण महिलाओं को शिकार बनती हैं पीड़ित महिलाओं ने बताया कि यह शातिर महिलाएं पहले तो छोटे-मोटे सोने चांदी के आभूषणों को लेकर कुछ महिलाओं को नए बर्तन व लिए गए आभूषणों को वापस कर देती है यह देखकर बाद में जब अधिक से अधिक ग्रामीण महिलाएं और अधिक लाभ लेने के चक्कर में फंस जाती हैं और अपने घर में रखे ज्यादा से ज्यादा सोने चांदी के आभूषण व टूटे-फूटे बर्तन आदि देकर इनका शिकार हो जाती हैं और यह सातिर महिलाएं सारा सामान लेकर दोबारा लौट कर वापस नहीं आती है ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

5.3K views
Click