डॉ. अभय महाजन के साथ ही पुजारी रोहित जी ने गरीबों में वितरित की राशन सामग्री

932

चित्रकूट – नित्य प्रति अनवरत जारी राशन सामग्री वितरण में आज दीन दयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अभय महाजन के साथ ही श्री कामदगिरि प्राचीन मुखारविंद मंदिर के मुख्य पुजारी रोहित (प्रतुल) जी महाराज के द्वारा चित्रकूट ग्राम – कामता स्थित साहू धर्मशाला में वार्ड नं.2 और 3 के 41 गरीबों परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया। जहां अभी तक डॉ अभय महाजन के द्वारा चित्रकूट के घने और बियाबान जंगलों में साधना कर रहे ऐसे साधू संतो के बीच राशन सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा था जहां कोई भी नहीं पहुंच पा रहा था। तो वहीं मुख्य पुजारी पंडित रोहित प्रतुल जी के द्वारा भी गरीबों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा था। दूरस्थ स्थानों में सामग्री उपलब्ध कराने के बाद बीते दिनों से चित्रकूट के स्थानीय ऐसे लोगों के बीच में राशन सामग्री के वितरण को शुरु किया गया, जिनको अभी तक किसी भी प्रकार की कोई सहायता प्राप्त नहीं हुई थी। इसके साथ ही दीन दयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अभय महाजन और रोहित प्रतुल जी ने कहा कि आगे भी नियमित रूप से जरूरत मंद लोगो के बीच में राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। राशन सामग्री वितरण के समय डॉ महाजन ने कहा कि जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक चित्रकूट में किसी को भी राशन एवं अन्य उपयोगी खाद्य सामग्री के लिए दुःखी होने की ज़रूरत नहीं है,हम हर तरह से लोगों के साथ खड़े हैं चाहे जैसी भी परिस्थिति क्यू न हो। ऐसे प्रयास किए जाएंगे जिससे कि चित्रकूट के साधू-संत महात्मा, ग़रीब परिवार, बेजुबाँ जानवरों को कोई पीड़ा न होने पाएं।

932 views
Click