दम्पति ने लगाया परिजनों पर मारपीट व घर में कब्जा करने का आरोप

8244

चित्रकूट-  चित्रकूट जनपद के सीतापुर निवासी दंपति ने पारिवारिक जनों पर मारपीट करने का लगाया आरोप शिकायत लेकर पहुंचे एसपी कार्यालय। मामला चित्रकूट जनपद के कर्वी कोतवाली अंतर्गत का सीतापुर चौकी क्षेत्र के कस्बा किलाबाग सीतापुर का है । जहां के रहने वाले जलील खां ने बताया कि वह बांदा में रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है, उसका मकान कर्वी कोतवाली अंतर्गत सीतापुर चौकी क्षेत्र के सीतापुर में है जहां उसके हिस्से के मकान में उसके पारिवारिक जन जबरन कब्जा करने की नीयत से आए दिन उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट करते हैं बीती 7 जून 2025 की रात्रि 11:00 फिर उसके पारिवारिक जनों द्वारा उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की गई थी जिसकी शिकायत पीड़ित ने चौकी सीतापुर में की थी पर सीतापुर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से पीड़ित दंपति‌‌ रविवार की दोपहर में शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे हैं।

पुष्पराज कश्यप रिपोर्ट

8.2K views
Click