सलोन (रायबरेली) : कोतवाली क्षेत्र के परशदेपुर रोड स्थित अली हसन का पुरवा के समीप शनिवार को देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसा इतना भयानक था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन पहुंचाया, जहां एक घायल को मृत घोषित कर दिया गया।वहीं एम्बुलेंस के देर से पहुंचने पर एक अन्य युवक ने भी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।क्षेत्र के ग्राम सभा बिजवलिया निवासी राजेश वर्मा (35) पुत्र स्व. शीतल वर्मा बाइक से सलोन से अपने गांव लौट रहे थे।तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक पर सवार सुनील कुमार (19) पुत्र बंशीलाल व सूरज कुमार (19) पुत्र सियाराम, निवासी पूरे बख्स, जायस (रायबरेली) से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और तीनों सवार सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगे।स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी सलोन भेजवाया।जहां डॉक्टरों ने राजेश वर्मा को मृत घोषित कर दिया।वहीं गंभीर रूप से घायल सुनील कुमार को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन एम्बुलेंस लगभग एक घंटे की देरी से पहुंची।जिला अस्पताल पहुंचते ही इलाज के दौरान सुनील कुमार की मौत हो गई।जबकि सूरज कुमार की हालत भी नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि मृतक राजेश वर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
आशीष कुमार रिपोर्ट


