नगरपालिका के इस मोहल्ले मे रोड नहीं तो वोट नहीं, वोट मागने वाले नेताओं कि इंट्री मे जनता ने लगाया बैन

3151

रायबरेली

रायबरेली जिला वैसे तो कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है और रायबरेली से सांसद राहुल गाँधी है और रही बात रायबरेली नगरपालिका के चेयरमैन कि तो वो भी कांग्रेस पार्टी से चुनाव जनता कि बदौलत जीते थे जनता ने एक विश्वास के साथ उन्हें अपना बहमूल्य वोट दिया था कि उनके क्षेत्र मोहल्ले में विकास की गंगा बहेगी लेकिन असलियत तो यह है कि विकास की गंगा तो नहीं  भी लेकिन गंदगी जरूर सड़को पर बह रही है जहाँ सड़क तो नहीं है लेकिन नालियों का बजबाजाता पानी जरूर आपको देखने को मिलेगा ज़ी आपने सही पढ़ा हम बात कर रहे वार्ड no 16 कि जहाँ रोड नही तो वोट नहीं का विरोध प्रदर्शन और नारा विकास रूपी नगर पालिका के खिलाफ जनहित में आवाज बुलंद करने वाले अब्दुल वाहिद गुड्डू घोसी के नेतृत्व में आकोर्षित मोहल्ले के लोगों ने उठाई है जनता ने साफ तौर पर ऐलान कर दिया है कि रोड नहीं तो वोट नहीं मामला पूरा शहर के बड़ा घोसियाना स्थित ढोलक वाली गली का है जहा आज सैकड़ो लोगों ने बदहाल सड़क पर खड़े होकर विकास रूपी नगर पालिका और नेता नहीं बेटा चुनो के खिलाफ जमकर विरोध किया साथ ही जनता ने ऐलान किया है कि उपरोक्त बदहाल मोहल्ले में वोट मांगने वाले नेताओं का आना वर्जित किया जाएगा। मोहल्ले वासियो का आरोप है कि इस मोहल्ले की यह सड़क विगत लगभग 15 वर्षों से खराब है जिसके चलते विगत चुनाव में जनता ने ऐतिहासिक जीत दिलाकर नेता नहीं बेटा चुना था जबकि वादा था कि एक फोन पर काम करेंगे। लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक ढाई वर्षो में वार्ड नंबर 16 और 25 में पछपात रवैया अपनाया गया जब कि बदहाल स्थानों पर कोई झांकने तक नहीं गया। मोहल्ले वासियों ने आरोप लगाया की बरसात के वक्त इस सड़क पर कोई आज नहीं सकता है और स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को आने जाने में काफी परेशानी होती है अगर किसी घर में कोई बीमार हो जाए और उसे तत्काल अस्पताल लेकर जाना पड़े तो वह अस्पताल तो नहीं पहुंच पाएगा लेकिन चोटिहिल जरूर हो जायेगा अब देखना यह होगा कि चेयरमेन और उच्च अधिकारी आये दिन जो आये दिन सोशल मीडिया मे ये दिखाते है कि हम जनता मे विकास गंगा बहा रहे है वो अपनी नज़र इस मोहल्ले पर भी इनायत करते भी है या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा,इस मौके पर अकरम सेक अब्दुल अहद लाला गुड्डू बाबू आयाज बबलू घोसी, जफ्फार, अली, शाहिद सहित सैकड़ो मोहल्ला वासी मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

3.2K views
Click