नवनियुक्त कप्तान ने किया रूट मार्च जनता को दिया सुरक्षा का भरोसा

5020

कप्तान की मौजूदगी को देखने के लिए तरस गए थे लोग

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह

रायबरेली – बेहद कुशल आईपीएस अधिकारियों में शुमार श्लोक कुमार जनपद का चार्ज संभालते ही सड़कों पर निकल पड़े सुरक्षा को परखा व्यापारियों और जनता को आश्वासन दिया हर पल आपके साथ खड़े रहेंगे यह सुरक्षा का भी भरोसा था और पुलिस के प्रति विश्वास बहाली का भी संवाद था। इस दौरान लंबा रूट मार्च किया गया। शायद पहली बार है जब किसी कप्तान ने चार्ज संभालते ही सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लेने के लिए चौराहों पर जनता से जन संवाद स्थापित किया हो । पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली देखकर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है जनपद में चरम पर जा चुके क्राइम ग्राफ को कंट्रोल कैसे किया जाए इस पर मंथन शुरू हो गया है।

5K views
Click