जन समस्याएं सुनने के लिए नगर पंचायत मांधाता में 2 दिन का लगाया गया कैंप

3762

मान्धाता, प्रतापगढ़। पंचायत भवन मांधाता को बनाया गया प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में फार्म जमा करने का मुख्य आफिस। डूडा विभाग के तीन लिपिक के भरोसे ही लगाई गई डयूटी। शहरी आवास के लिए पुरुषों महिलाओं सहित नगर पंचायत मान्धाता का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का लगा भारी जमावड़ा। चिलचिलाती धूप में इतनी भारी संख्या देख अचंभित रह गए लोग।

क्या अभी तक सांसद विधायक जिम्मेदार नेताओं जिम्मेदार ग्राम प्रधानों एवं अधिकारियों कर्मचारियों की नहीं पड़ी इस बड़ी समस्या पर ध्यान इन लोगों को नहीं मिला है आवास अभी तक क्या कर रहे थे जिम्मेदार सबसे बड़ा सवाल।

विधायक सांसद प्रधानों आदि जिम्मेदारों की विकास को लेकर किए गए दावे की खुली पोल।
इतना ही नहीं इस भीड़ में नगर पंचायत कटरा मेदनीगंज के जलालपुर गांव की भी महिलाएं आई थी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का फार्म जमा करने के लिए जनता जनार्दन को नहीं मिल रही है बैठने की जगह।

जब तक नगर पंचायत मांधाता कटरा गुलाब सिंह का नहीं होगा चुनाव तब तक नोडल अफसर के रूप में रहेंगे उप जिलाधिकारी सदर प्रतापगढ़ उनकी देखरेख में हो रहा है नव सृजित नगर पंचायतों का काम।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

3.8K views
Click