पीड़िता को मिल रही है धमकी।
समाधान दिवस में आई 37 प्रार्थना पत्रों में से सिर्फ पांच का हो सका निस्तारण।
डलमऊ रायबरेली – डलमऊ तहसील सभागार में समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने लोगों की समस्याएं सुनी आई हुई शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया शिकायतों के निस्तारण में हो रही हीला हवाली को लेकर भी अधिकारी सख्त दिखे। शनिवार को डलमऊ तहसील सभागार में समाधान दिवस आयोजित हुआ जिसमें आई 37 शिकायतों में से पांच शिकायतों का ही निस्तारण हो सका नगरू मऊ से आई राजरानी ने न्याय की गुहार लगाइए बार-बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने से दुखी पीड़ित महिला ने रोकर अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक को आपबीती बताई।
पीड़िता ने बताया कि बीते 7 जनवरी को उनके बेटे बलवंत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी घटना के समय उसने अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात की लेकिन उसने रोकने के बजाय आत्महत्या के लिए प्रेरित किया जिससे आहत होकर बेटे ने फांसी लगाई पिता राम सजीवन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से महिला आहत है घटना के बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमिका आरती पुत्री सजीवन एवं मां विमला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था।
लेकिन अभी तक मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई महिला का आरोप है कि विपक्षी आए दिन धमकी दे रहे हैं अपर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है इस मौके पर उप जिलाधिकारी डलमऊ राजित राम गुप्ता तहसीलदार उमेश चन्द्र क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नवहार कोतवाली प्रभारी डलमऊ पवन कुमार सोनकर खंड विकास अधिकारी अशोक सचान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- विमल मौर्य