पहाड़पुर देशी जहरीली शराब कांड के मुख्य सरगना ने किया आत्मसमर्पण

463

महराजगंज रायबरेली
जनवरी माह में पहाड़पुर में हुए देशी जहरीली शराब काण्ड के मुख्य सरगना नवीन जायसवाल ने आखिरकार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं कोतवाली पुलिस ने न्यायायल से नवीन जायसवाल को 4 दिन की पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है।
बताते चलें कि जहरीली शराब काण्ड में मुख्य आरोपी नवीन जायसवाल फरार चल रहा था जिसपर कोतवाली पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही भी शुरू कर दी थी वहीं आखिर में नवीन जायसवाल ने स्वयं को न्यायालय में हाजिर कर दिया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को रिमाण्ड में लेने की पेशकश की। न्यायालय में अभियुक्त पक्ष के अधिवक्ता लालेन्द्र श्रीवास्तव व सरकारी अधिवक्ता निर्मल गौर के बीच हुई तीखी बहस के बाद न्यायालय ने अभियुक्त को 4 दिन के लिए पुलिस कस्टमी में देने का फैसला किया। कोतवाल जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गुरूवार को बाराबंकी न्यायालय में दोनेा पक्षों के वकीलों में बहस के बाद न्यायालय ने अभियुक्त को पुलिस कस्टडी में देने का फैसला लिया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस अभियुक्त को बाराबंकी से महराजगंज पूंछताछ हेतु ले आयी है।

अनुज मौर्य/एडवोकेट अशोक यादव

463 views
Click