महोबा , नगर पंचायत खरेला में आधे से अधिक वार्ड मे पानी की सप्लाई न होने से वर्षो से एक-एक बूंद पानी के लिए लोग परेशान है। जब आशा की उम्मीद नजर आई तो अधिकारी और टेकेदार की मिलीभगत से प्रस्तावित पानी की टंकी दूसरे स्थान में बनवाने जा रहे है। नगर पंचायत खरेला मे आधे से ज्यादा लगभग 8 मुहल्ले के लोग पानी को लेकर परेशान रहते है उन्हे अपने रोजमर्रा की दैनिक क्रिया के लिये पानी की भूमिका सर्वप्रथम होती है जिसे उपलब्ध करने के लिय लगभग 2 किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है।
जिससे आक्रोशित खरेला नगरवासी 12 फरवरी को धरने का ऐलान कर चुके हैं। पानी की बड़ी समस्या को लेकर कई दर्जनो लोगो ने डीएम व एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा था जिसके उपरान्त स्थिति मे कोई बदलाव नही होता दिख रहा है। नगरवासियो ने बताया कि पानी की टंकी ऊचाई वाली जगह मे प्रस्तावित हुई थी लेकिन राजनीति के चलते अब टंकी निचले धरातल मे बनाने का निर्णय किया गया है इसी कारण लोगो मे आक्रोश व्याप्त हो रहा है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
पानी की टंकी का निर्माण न होने पर 12 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना देंगे खरेला के वाशिंदें
1.3K views
Click


