परशदेपुर में सामान सहित पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर

5109

परशदेपुर, रायबरेली। डीह पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर चोर के पास जेवर व नकदी बरामद कर जेल भेज दिया।

डीह थाने के परशदेपुर चौकी क्षेत्र के पूरे बाबा मजरे बरावां गांव निवासी रामफल के यहां दो दिन पहले चोर ने रात में नकदी सहित जेवर चुरा लिया था।

बताते हैं कि गांव में किसी महिला ने रात में उसके पड़ोसी पवन यादव को घर के पास देखा था। जानकारी मिलने पर रामफल ने पुलिस चौकी में नामजद मुकदमा दर्ज कराया। परशदेपुर चौकी प्रभारी आशीष तिवारी ने गुरुवार को पवन यादव को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को उसके पास से 3800 रुपए नकद, एक अंगूठी, सोने की कील, हथफूल आदि बरामद हुआ। पुलिस ने संबंधित धारा में उसे जेल भेज दिया।

  • शम्शी रिजवी रिपोर्ट
5.1K views
Click