पोल पर चढ़ा लाइनमैन करंट की चपेट मे आने से धू धू करके जला,लाइन मैन की हुई दर्दनाक मौत:

718467

सलोन रायबरेली- सलोन कोतवाली क्षेत्र के जिज्वालिया फीडर में बिजली पोल पर चढ़ कर आपूर्ति सप्लाई दुरुस्त कर रहा एक लाइन मैन करंट के चपेट में आ गया जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। वही सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान गुड्डू पुत्र रामलखन ग्राम सांडा सैदन (38) के रूप में की गई है

मृतक पेशे से बिजली विभाग में लाइन मैन का काम करता था। इस बीच वह सलोन कोतवाली क्षेत्र के जिज्वलिया फीडर पर 11000 की लाइन की सप्लाई दुरुस्त करने गया था। परिजनों का कहना है कि बिजली के एक पोल पर चढ़कर आपूर्ति में आई खराबी को ठीक कर रहा था। मरम्मत कार्य के दौरान अचानक करंट आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। जबकि उसने विभाग को शटडाउन लेने की जानकारी मिली थी

बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

घटना की सूचना स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस और बिजली कंपनी के अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं। वहीं,परिजनों ने कहा कि मृतक लाइनमैन के छोटे-छोटे बच्चे हैं। 2  जिनकी परवरिश को लेकर चिंता बढ़ गयी है। फिलहाल मृतक के परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।

उनका आरोप है कि काम शुरू करने से पहले सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया और न ही बिजली सप्लाई को पूरी तरह से बंद किया गया, जिसके कारण उनके घर के चिराग की जान चली गई। इस संदर्भ में सलोन थानाध्यक्ष ने बताया कि करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट

718.5K views
Click