संकट मोचन वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला: देंदौर और पूरे जगन्नाथ
लालगंज (रायबरेली) , क्षेत्र के पूरे जगन्नाथ मजरे ऐहार गांव में रविवार को संकट मोचन वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। देर रात तक चली प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में देदौर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस रोमांचक मुकाबले में देदौर ने प्रतिद्वंद्वी टीम को सीधे सेट में हराकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में जिले भर की दस टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला देदौर और पूरे जगन्नाथ टीम के बीच खेला गया।
दोनों ही टीमों ने शुरुआत से ही बेहतरीन खेल दिखाया। लेकिन देदौर की टीम ने कैप्टन अनुज के नेतृत्व में जबरदस्त तालमेल और आक्रामक खेल की बदौलत जीत हासिल की। पहले और एकलौते सेट में देदौर ने 25-22 कड़ी टक्कर के बाद जीत दर्ज की। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी सहित अन्य अतिथियों ने विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की।
उपविजेता टीम को भी मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मोहित यादव, नंदकुमार यादव, ओम प्रकाश यादव, राम बहादुर, छेदी कुशवाहा, सुंदर प्रजापति, राजेश साहू सहित तमाम दर्शक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा