By TheReportsToday
प्रसूता की मौत, डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा
रायबरेली :सलोन कस्बे में संचालित निजी अस्पताल में प्रसव के बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। पीड़ित पति ने डॉक्टर पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर स्वजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया।सोमवार की सुबह लाला पुर मजरे वीरभानपुर कराहिया गांव की अर्चना वर्मा पत्नी शिव शंकर को प्रसव पीड़ा हुई। पति शिव शंकर वर्मा ने उन्हें पहले करहिया ग्राम के ऐनम सेंटर में भर्ती कराया था जहाँ प्रसूता की हालत गंभीर होने पर प्रसूता के साथ आई आशा बहू शकुंतला ने परिजनों को सलोंन कस्बे के अजंता अस्पताल में ले जाने की सलाह दी जिसके बाद प्रसूता को परिजनों द्वारा अजंता हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया । हॉस्पिटल संचालक व डॉक्टरों ने बेहतर इलाज का परिजनों आश्वासन दिया।जहाँ प्रसूता के ऑपरेशन के बाद महिला ने स्वस्थ नवजात को जन्म दिया।

लेकिन कल शाम को प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को रिफर करने की बात कही लेकिन महिला की पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। अर्चना की मौत से गुस्साए परिवारजनों ने हॉस्पिटल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। वे ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर को मौके पर बुलाने की बात कह रहे थे। अस्पताल संचालक व डॉक्टर ने लापरवाही से साफ इन्कार कर दिया। पति ने आरोप लगाया है कि इलाज में लापरवाही के चलते पत्नी की मौत हो गई है। हालांकि प्रकरण की शिकायत थाने में नहीं की गई है। एसओ शिव शंकर सिंह सलोन ने बताया कि परिजनों व अस्पताल प्रशासन के बीच समझौता की बात हो गई है वही जो नवजात शिशु का रायबरेली के निजी अस्पताल में जो इलाज चल रहा है उसका सारा खर्चा भी अस्पताल प्रशासन उठाएगा वही अस्पताल के बाहर इकट्ठा भीड़ को पुलिस ने समझा बुझा कर परिजनों को हटा दिया गया है
अनुज मौर्य /आशीष कुमार रिपोर्ट