फायर स्टेशन के समीप तंदूरी चाय ठेला का शुभारंभ

1366

रिपोर्ट- Durgesh Singh Chauhan

रायबरेली – आत्मनिर्भर सपने को हकीकत में बदलते हुए रायबरेली जनपद के फायर स्टेशन के समीप तंदूरी चाय ठेले का शुभारंभ हुआ। तंदूरी चाय ठेला के संचालक राहुल चतुर्वेदी ने बताया कि फायर स्टेशन रायबरेली के समीप दुकान का शुभारंभ किया गया है यहां पर अलग-अलग किस्मों की जाए तथा फास्ट फूड उपलब्ध है। दुकान का उद्घाटन करने के पश्चात बड़ी तादाद में ग्राहक पहुंचे और उन्होंने मौजूद सुविधाओं को सराहा ग्राहक अजीत अग्रहरी ने बताया कि आसपास वैकल्पिक व्यवस्था ना होने के कारण नाश्ते के लिए दूर जाना पड़ता था अब नजदीकी व्यवस्था हो गई है।

1.4K views
Click