महराजगंज रायबरेली –एक सप्ताह पहले टूटकर छत पर गिरे बिजली के खंभे से जहां सारा परिवार शंसकित है तो वहीं बिजली विभाग में शिकायत के बाद भी उसके कान पर जू नहीं रेग पा रही है शायद उसे किसी बड़े हादसे का इंतजार है। घर में रहने वाले लोग परेशान हैं। विभाग के जिम्मेदार जेई अजय कुमार सैनी ने मामले को गंभीरता नही लिया तो पीड़ित परिवार के बेटे ने उपजिलाधिकारी से समस्या निदान की गुहार लगाई है।
क्षेत्र के सागर पुर मजरे कुसुढी गांव में रामकुमार यादव के घर के बगल में लगा बिजली का पोल एक सप्ताह पहले नीचे से टूट गया है। पोल टूटकर रामकुमार यादव की छत पर गिर गया है। जिससे बारिश में छत पर करेंट उतरने का खतरा बना हुआ है। राम कुमार बुजुर्ग है। पोल टूटने की बात उन्होंने स्थानीय लैन मैन बच्चन को बताई लेकिन कोई राहत नहीं मिली। फिर उनके बेटे सुनील कुमार ने बताया कि जेई फोन नही उठाते है। उनसे बात नहीं हुई तो सुनील ने उपजिलाधिकारी सचिन यादव को 14 जुलाई को समस्या से अवगत कराया। उपजिलाधिकारी सचिन यादव ने आश्वासन दिया कि विभाग को पोल बदलने के निर्देश दिए गए हैं। उपजिलाधिकारी से की गई शिकायत के तीन दिन बीत जाने पर भी टूटे पोल की मरम्मत नही हुई है। ग्रामीणों का कहना है पोल टूटने जैसे गंभीर मामले में भी विभागीय शिथिलता किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं। मामले में जेई अजय कुमार सैनी ने बताया कि पोल टूटने की जानकारी है। समय मिलने पर टूटा पोल बदलाया जाएगा।
अनुज मौर्य/एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट


