बार एसोसिएशन चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक

2827

रायबरेली। महराजगंज बार एसोसिएशन चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष देवी प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि सदस्यता अभियान के बाद 118 मतदाता सूची सदस्यों का प्रकाशन हो चुका है। जल्द से जल्द चुनाव समय से कराकर नए पदाधिकारियों को उनके अधिकार व दायित्वों को सौंपा जाए।

एल्डर कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा चुनाव की तिथियों पर चर्चा करते हुए कहा गया कि 24 जनवरी से 30 जनवरी तक नामांकन, जांच,नाम वापसी, व वैध प्रत्याशियों की घोषणा करने के बाद 6 फरवरी को चुनाव कराए जायेंगे। उसी दिन शाम तक चुनाव के परिणाम भी घोषित किए जायेंगे।

6 फरवरी को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा। नामांकन पत्र एल्डर कमेटी के सदस्य सुरेंद्र श्रीवास्तव व प्रदीप श्रीवास्तव से प्राप्त कर उसी कार्य दिवस में जमा किए जाएंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पंजीकृत सी ओ पी धारक अधिवक्ता ही मतदान का हिस्सा बनेंगे।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, सतीष द्विवेदी, शिवसागर अवस्थी सहित पांच सदस्यीय टीम मौजूद रही।

  • अशोक यादव एडवोकेट
2.8K views
Click