बालक एवं बालिका वर्गों का चैम्पियन बना आरबीपीएस विजेताओं को ट्राफी , सर्टिफिकेट से किया गया सम्मानित

40258

महोबा
जिला थ्रोबॉल एसोसिएशन एवं माधव इंटरनेशनल स्कूल के तत्वावधान में वीरभूमि महाविद्यालय में सम्पन्न हुई दो दिवसीय थ्रोबॉल चैम्पियनशिप के बालक एवं बालिका दोनों वर्गों का खिताब कुलपहाड के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने जीत लिया।
बालिका वर्ग के पहले सेमी फाइनल में आरबीपीएस और कुलपहाड़ चैंपियन टीम की भिड़ंत में आरबीपीएस ने कुलपहाड चैम्पियन को पराजित कर फाईनल में पहुंची।


दूसरे सेमी फाइनल में पनवाड़ी वॉरियर्स और रॉयल इंटरनेशनल के बीच काँटे की टक्कर में रॉयल इंटरनेशनल ने एक तरफा जीत दर्जकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
तीसरे स्थान के लिए कुलपहाड़ चैंपियन और पनवाड़ी वॉरियर्स में जोर आजमाइश हुई जिसमें कुलपहाड़ चैंपियन टीम विजयी हुई।
दो दिवसीय थ्रो बॉल टूर्नामेंट में कुल सात टीमों ने हिस्सा लिया। जिन्हें ए और बी ग्रुप में बांटा गया। ग्रुप ए में आरबीपीएस , कुलपहाड़ चैंपियन , पनवाड़ी वॉरियर्स , और ग्रुप बी में रॉयल इंटरनेशनल स्कूल, मीना इंटरनेशनल स्कूल, माधव इंटरनेशनल व बेलाताल रॉक की टीेमें शामिल रहीं।
बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला आरबीपीएस और रॉयल इंटरनेशनल स्कूल की टीमों के बीच हुआ जिसमें आरबीपीएस की गर्ल्स ने पहला सेट 15 – 6 प्वाइंट से और दूसरा सेट 15 – 00 प्वाइंट से जीतकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
इसी प्रकार बालक वर्ग का पहला सेमी फाइनल पनवाड़ी वॉरियर्स और आरबीपीएस की टीमों के बीच खेला गया जिसमें आरबीपीएस की टीम विजेता बनी।
दूसरा सेमी फाइनल बेलाताल चैंपियन और मीना इंटरनेशनल के बीच खेला गया जिसमें बेलाताल चैंपियंस ने विजय हासिल की।
तीसरे पायदान के लिए मीना इंटरनेशनल और पनवाड़ी वॉरियर्स भिड़े जिसमें मीना इंटरनेशनल स्कूल की टीम विजयी हुई।
दो दिन तक खेले इस थ्रो बॉल टूर्नामेंट में कुल नौ टीमों ने हिस्सा लिया। जिन्हें ए और बी ग्रुप में बांटा गया। ग्रुप ए में आरबीपीएस, होली पब्लिक स्कूल चरखारी, मीना इंटरनेशनल और ग्रुप बी में रॉयल इंटरनेशन स्कूल बेलाताल , पनवाड़ी , अजनर व कुलपहाड़ की टीम शामिल रहीं।
फाइनल मुकाबला आरबीपीएस और बेलाताल वॉरियर्स के बीच खेला गया जिसमें आरबीपीएस के छात्रों ने पहला सेट में 14- 04 से और दूसरा सेट एकतरफा मुकाबले में 15- 06 प्वाइंट से जीत हासिल कर खिता जीत लिया।
टूर्नामेंट के सभी मैच लीग पद्धति से खेले गए। टूर्नामेंट को संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश थ्रो बॉल एसोसिएशन के निर्णायक के रूप में सूर्यांश , उत्कर्ष, अमन यादव, हर्ष, रिजवान व अंकित शुक्ला शामिल रहे।
आयोजन समिति में जिले के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार जिला सचिव मयंक कुमार श्रीवास जिला कोषाध्यक्ष आशीष अलबेला आयोजक समिति के अध्यक्ष के रूप में मोहम्मद अरशद और सचिव डॉ उर्मणी कौशल उपस्थित रहे।
मैच के अंतिम दिवस हुए पुरस्कार वितरण में माधव इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक श्री प्रेमचंद स्वर्णकार जी रहे मुख्य अतिथि जिला शतरंज संघ और जिला सेपकटाकरा संघ के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि मीना इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक पंकज कुमार अग्रवाल ने विजेता टीमों को मेडल , ट्राफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
राज्य स्तरीय चैंपियनशिप की आरबीपीएस विद्यालय के डायरेक्टर राकेश अग्रवाल ने घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में नाम , पैसा शोहरत , बुलंदी सब कुछ है बशर्ते खेल में खिलाडी को अपना बेस्ट देना होगा .

राकेश अग्रवाल रिपोर्ट

40.3K views
Click