बिग ब्रेकिंग प्रतापगढ़

1392

जनपद प्रतापगढ़ के जेठवारा बाजार के नजदीक लोकापुर बाजार के समीप मां खुईलन देवी धाम ऐतिहासिक पौराणिक स्थल है
जेठ मास में लगता है गंगा दशहरा श्रद्धालुओं के आस्था का प्रतीक है मां खुईलन धाम
गंगा दशहरा बीते एक माह हो गए लेकिन आज भी माँ खुइलन धाम में गन्दगी का अंबार लगा हुआ है
चढ़ोत्तरी और दान लेने वाले लेकर चले गए।
1- एक नल रिपेयर (बोर भष्ट हो गया था)स्थिति में था मिस्त्री और लेबर लगाकर नल और पाइप को बाहर निकाला गया था जिसमें लगभग 28 सौ रुपए का खर्च आया था जिसका वहन आशीष यादव (पंकज) भाई ने किया था नल तो यथास्थित में पड़ा है
लेकिन पाइप गायब है।
2- पूरे मंदिर परिसर में जगह-जगह कूड़ा पड़ा हुआ है चढ़ोत्तरी और दान वाले सिर्फ पैसे से लगाव रखते हैं मंदिर परिसर के साफ-सफाई से नही
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

1.4K views
Click