प्रतापगढ़। पारिजात वृक्षारोपण करने से आक्सीजन की कमी नहीं होती। पीपल बरगद पाकड तीन वृक्षों को एक साथ किया गया रोपित वही शासन द्वारा संचालित वन महोत्सव कार्यक्रम के तत्वावधान में वन विभाग रानीगंज एवं दत्तात्रेय आश्रम सदगुरु की कृपा से आज हरित यात्रा रानीगंज के पूरे बसहू आश्रम से रवाना।
पर्यावरण महोत्सव हरित यात्रा का संकल्प दत्तात्रेय आश्रम पूरे बसहू रानीगंज में वन विभाग रानीगंज के द्वारा वन महोत्सव अधिकारी कर्मचारी एवं ब्रांड एंबेसडर ग्रीन मैन अजय क्रांतिकारी के द्वारा आश्रम में सभी भक्तों को पर्यावरण संरक्षित करने के लिए शपथ दिलाई गई।
वन विभाग एवं दत्तात्रेय आश्रम के सद्गुरु के द्वारा उपस्थित भक्तों को वृक्ष प्रदान किया गया देश में 140 करोड़ की आबादी है जलवायु को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए प्रत्येक मानव प्राणी का कर्तव्य है कि अपने जन्मदिन पर एक वृक्ष अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें।
जैसे माता-पिता परिजन अपने परिवार में छोटे बच्चों के जन्म में बच्चों को सजाते सवारते हैं ठीक उसी प्रकार से वृक्षों को जीवित रखने का संकल्प लें
इस कार्यक्रम में संतोष तिवारी डीएस पैलेस के मालिक तिवारी डॉक्टर राम सुंदर प्रजापति समेत अनन्य भक्त महिला पुरुष उपस्थित रहे दत्तात्रेय आश्रम पूरे बसहू में गुरु पूर्णिमा के पावन पुनीत अवसर पर भक्तों का आगमन शुरू हो गया है गुरु दर्शन एवं चरण रज प्राप्ति के लिए।
- अवनीश कुमार मिश्रा