लालगंज, रायबरेली। विकासखंड के बेहटा कला गांव में रविवार को विशाल जवाबी कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
यह जानकारी देते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य अनंत विजय सिंह ने बताया कि शारदीय नवरात्र के महाष्टमी के दिन भगवान सिद्धेश्वर शिव मंदिर बेहटा कला प्रांगण में जवाबी कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।
जवाबी कीर्तन में हमीरपुर राठ की कीर्तनकारा पूनम आजाद और रायबरेली के कीर्तनकार शशिराज कमल की ओजस्वी वाणी से जनता को कीर्तन सुनने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने क्षेत्र के जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कीर्तन सुनने की अपील की है।
- संदीप कुमार फिजा
4.6K views
Click