ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक

1929

अपराध की समीक्षा की,अपराधियों पर भी कार्यवाही के दिये निर्देश ।

बाँदा—- ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर आज पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक , जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी गण सहित थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की ।

गौरतलब है कि जनपद में जिला पंचायत चुनाव के बाद ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर पुलिस विभाग ने भी कमर कस ली है इसी को लेकर आज जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने पुलिस लाईन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक , समस्त क्षेत्राधिकारी गण सहित थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान आगामी ब्लॉक प्रमुख चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जायजा लिया गया। साथ ही बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने अपराध की भी समीक्षा की तथा सक्रिय अपराधियों की निगरानी, हिस्ट्रीशीटर चैकिंग, जिला बदर अपराधियों के साथ-साथ आदतन अपराधियों पर नजर रखना सुनिश्चित करेंगे साथ ही शस्त्र प्रदर्शन कर भय का माहौल उत्पन्न करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे सहित आदि निर्देश निर्गत किये ।

1.9K views
Click